कैराना। प्रेस क्लब कैराना (रज़ि.) ने पत्रकार शमशाद चौधरी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया!
प्रेस क्लब भवन गोल मार्किट में नगर के पत्रकारों नें एक शोकसभा प्रेस क्लब कैराना (रज़ि.) महराब चौधरी की अध्यक्षता एंव महासचिव मेहरबान अली कैरानावी के संचालन में आयोजित की जिसमें उपस्थित सभी पत्रकारों नें पत्रकार शमशाद चौधरी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया !
बुधवार को कस्बे के मोहल्ला आलकला निवासी शमशाद चौधरी पुत्र इलियास के निधन पर क्षेत्र सहित पत्रकार जगत में शोक छा गया। बता दें कि पत्रकार शमशाद चौधरी कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे, उनका इलाज शामली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शमशाद ने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके छोटे भाई अल्ताफ ने बताया कि शमशाद चौधरी की तबीयत दो-तीन दिन से खराब थी, उन्हें बुखार की शिकायत थी। अल्ताफ ने बताया कि उसका इलाज शामली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। कल वह अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने आवास आये थे, बुधवार सुबह उनका निधन हो गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। शमशाद चौधरी करीब 37 साल के थे, उनकी चार बेटियां और एक बेटा है। छोटे-छोटे बच्चों के साथ साथ क्षेत्रवासियों व पत्रकार जगत को अलविदा कह दिया। जनाजे की नमाज शामली रोड स्थित अड्डा वाली मस्जिद में अदा की गई। पत्रकार शमशाद चौधरी का जनाजा हजारों नम आंखों के साथ टीचर्स कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
प्रेस क्लब कैराना (रज़ि.) के कार्यालय प्रेस क्लब भवन आयोजित हुई शोक सभा में मुख्य रूप से पत्रकार मामचंद चौहान, प्रेस क्लब कैराना (रज़ि.) के अध्यक्ष महराब चौधरी,। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ भारद्वाज,अंसार अहमद सिद्दीक़ी, एम. इक़बाल हसन, मेहरबान अली कैरानवी, दीपक कुमार बालान, , सनव्वर सिद्दीक़ी, गुलवेज आलम सिद्दीक़ी, उस्मान चौधरी, डॉक्टर अनवार-उल-हक़ नदीम चौधरी, शाहनवाज मालिक, हिना नाज़ सिद्दीक़ी, इंतजार अंसारी आदि पत्रकारगण उपस्थित रहे।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।