साधना टीवी पत्रकार शमशाद चौधरी का निधन

0
460

अत्यंत दुःखद सूचना😭

कैराना। हमारे प्रिय साथी (भांजे ) साधना टीवी पत्रकार शमशाद चौधरी का बीमारी के चलते निधन हो गया। प्रभु की ऐसी ही इच्छा थी।

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जनपद शामली इस अति दु:खद घडी पर अपनी संवेदना व दु:ख प्रकट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। परमपिता परमात्मा इनके परिवार को इस दारुण दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शान्ति शान्ति शान्ति

रिर्पोट:- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।

 

 

ॐ शान्ति ॐ 🙏🙏🙏🙏