6वां भीमसेन जोशी संगीत समारोह आयोजित ।

0
355

देहरादून 20 अगस्त । कलाश्रय संस्था द्वारा छठवें भीमसेन संगीत समारोह का आयोजन आई आर डी टी सभागार में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन कर किया गया। बतौर अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल,वरिष्ठ राजनेता सूर्यकांत धस्माना,डॉक्टर फ़ारूख़,सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे,यूनियन बैंक उत्तराखंड क्षेत्रीय प्रमुख लोकनाथ साहू रहे।
कार्यक्रम में संस्था द्वारा आमंत्रित विश्वस्तर के कलाकारों जिनमें सुविख्यात शास्त्रीय गायिका ड़ा अश्विनी भिड़े देशपांडे,विश्वविख्यात बांसुरी वादक रोनु मजूमदार सर्वत्र क्लासिकल बैंड ने प्रस्तुति दी।तत्पशचात कलाकारों को स्वराधिराज सम्मान से सम्मानित किया गया।संस्था के अध्यक्ष हिमांशु दरमोड़ा ने कहा शास्त्रीय संगीत के ऐसे मूर्धन्य कलाकारों का समय समय पर देहरादून उत्तराखंड आना यहाँ के संगीत श्रोतागणों एवं संगीत के शिक्षार्थीयों के किए लाभदायक होगा। यही कलाश्रय का उद्देश्य है।कार्यक्रम संचालन में रामकुमार,श्लोक गेरा,अंजली थापा,पीयूष निगम का सहयोग रहा।
उत्तराखंड पर्यटन,उत्तराखंड जल विधुत निगम,स्पिक हॉलिडे,ओ एन जी सी,यूनियन बैंक,ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी,बलूनी क्लासेस, एलोराज़ मेल्टिंग मोमेंट्स बिरयानी मैन का सहयोग भी प्राप्त हुआ।