हनुमान धाम पर हरियाली तीज पर कार्यक्रम, महिलाओं ने झूला झूल गाए गीत, मेहंदी, बच्चों की राधा-कृष्ण प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन

0
322

 

शामली। श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम प्रबंधन समिति शामली द्वारा आयोजित हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन महाराजा अग्रसेन भवन हनुमान धाम पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन सुनील अरोड़ा वंश नामदेव ने किया।

कार्यक्रम में तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है इसमें जूनियर सीनियर वर्ग सीनियर वर्ग मे मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें बढ़-चढ़कर सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया। दूसरी प्रतियोगिता श्री राधाकृष्ण सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। तीसरी प्रतियोगिता साड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 35 महिलाओं ने भाग लिया। और अपना-अपना प्रदर्शन किया। जज के रूप में मीरा मित्तल, सुदेश संगल, आरती नामदेव, अपना निर्णय सुनाया। सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। जूनियर मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम सिमरन, द्वितीय खुशी, तृतीय तनु वर्मासीनियर वर्ग में मेहंदी प्रथम मोनिका द्वितीय जेबा, तृतीय शालिनी को दिया गया। राधा कृष्ण प्रतियोगिता पहला प्रयाग उमंग दूसरा आराध्या आदित्य तीसरा कनिष्क जानवी साड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता पहला मेघा दूसरा सीमा मित्तल तीसरा कृकृतिका वर्मा सभी पुरस्कार प्रबंधक कमेटी द्वारा वितरण किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं बच्चों ने झूले का आनंद उठाया। बैठने की सुंदर व्यवस्था रही। महिला थाना प्रभारी सीमा शर्मा मुख्य अतिथि के रूम में रही। इस अवसर पर अध्यक्ष सलिल द्विवेदी, सचिव राजकुमार मित्तल, रमेश धीमान, जोगेंद्र पाल सेठी,संदीप नामदेव, उत्तम नामदेव, मुकेश मैनेजर, रवि संगल, धर्मेंद्र कंबोज आदि उपस्थित रहे।

रिर्पोट: सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।