देहरादून 16 अगस्त। पर्वत जन फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड समानता पार्टी के वरिष्ठतम पदाधिकारियों से देहरादून के एक वेडिंग प्वाइंट मे मुलाकात की। मीटिंग में कई प्रस्तावों पर विचार विमर्श हुआ।
पर्वतजन फाउंडेशन के संयोजक शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि मुलाकात और परिचर्चा बेहद सकारात्मक रही।हम लोग जनता के सुझाव पर विभिन्न क्षेत्रीय राजनीतिक दलों से मुलाकात कर रहे हैं और उनके मुद्दों को एक साथ समाहित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को एक साथ लाने की दिशा में कार्य आगे बढ़ चुका है। कई अन्य दलों से भी बातचीत चल रही है।पर्वतजन फाउंडेशन के संयोजक राजेंद्र पंत ने कहा कि पहले चरण मे क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को एक मंच पर लाने के लिए उनके मुददों पर सहमति बनाई जा रही है।उत्तराखंड समानता पार्टी के महासचिव इ. विनोद प्रकाश नौटियाल ने कहा कि प्रमोशन मे आरक्षण,मूल निवास,भू कानून जैसे मुद्दों पर व्यापक एकजुटता की जरूरत है। उत्तराखंड समानता पार्टी के एलपी रतूड़ी ने कहा कि परिसीमन, बेरोजगारी, पलायन और महिला के प्रति अपराध जैसे मुद्दों पर मुखरता जरूरी है।
इस अवसर पर पर्वतजन फाउंडेशन की ओर से शिवप्रसाद सेमवाल और राजेंद्र पंत के अलावा उत्तराखंड समानता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी,सेवानिवृत्त इंजीनियर विनोद प्रकाश नौटियाल, उत्तराखंड सचिवालय के पूर्व समीक्षा अधिकारी श्रीधर प्रसाद नैथानी,सेवानिवृत्त वनाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद डोबरियाल,जेपी कुकरेती,सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी बीके धस्माना,आर पी जोशी,चंदन सिंह नेगी,जे पी कुकरेती,टी एस नेगी आदि मौजूद रहे।