फिल्म युद्धम की हुई लाचिंग।

0
445

देहरादून 20 अगस्त । एम,एस,डी,ए, प्रोडक्शन हाउस देहरादून द्वारा अपनी पहली फिल्म युद्धम की लाचिंग इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग नियर सर्वे चैक में की गयी। इस आयोजन में मुख्य अतिथि हरक सिंह रावत थे। और विशेष अतिथि के तौर पर अभिनय चौधरी सीओ डालनवाला उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि हरकसिंह रावत जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके फिल्म का प्रीमियम शुभारंभ किया गया। फिल्म युद्धम के डायरेक्टर उमेश बिष्ट ने बताया कि देश के युवाओं के बीच जो नशाखोरी बढ़ रही है, इसी को ध्यान में रखकर इस फिल्म का निर्माण किया गया है,नशे से कैसे युवा पीढ़ी बचा सकते है इसके लिए भी इसमें प्रेरणा दी गई है। विशेष अतिथि अभिनय चौधरी सीओ डालनवाला ने भी फिल्म की काफी सराहना की उन्होंने कहा कि फिल्म का विषय युवाओं को प्रेरणा देने वाला है नशे के विरुद्ध आज समाज और मीडिया को सहयोग देना चाहिए, पुलिस प्रशासन तो नशे के विरुद्ध अभियान चला ही रहा है ज्ञात हो कि अभिनय चौधरी पुलिस प्रशासन की ओर से नशे के विरुद्ध बड़ा अभियान चला रहे हैं। वहीं दीपक जुयाल जी प्रदेश महासचिव शिवसेना उत्तराखंड ने वर्चुअल कम्युनिकेशन द्वारा फिल्म प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर उमेश बिष्ट को बधाई दी तथा सभी युवाओं से अनुरोध किया कि नवयुवक नशे की लत को छोड़े और अपने भविष्य के लिए सोचें,जिससे कि उनका जीवन सफलता की नई ऊंचाई को छू सके। शिवसेना उत्तराखंड शिंदे ग्रुप ने फिल्म को समर्थन दिया । अतिथि के तौर पर शिवसेना के राज्य समन्वय भूपेंद्र भट्ट राज्य प्रमुख राहुल चौहान ,राज्य विधि प्रकोष्ठ अखिल शर्मा,राज्य उप प्रमुख राकेश सकलानी, जिला अध्यक्ष देहरादून विकास गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष भानु प्रताप, शुभम सूर्य एवं अन्य शिवसैनिक व फिल्म यूनिट के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।