कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ध्वस्त की दो मजारें

0
228

हरिद्वार। शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच हरिद्वार में पुलिस प्रशासन की टीम ने मजारों को ध्वस्त किया। क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
कनखल थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से दो मजारों को प्रशासन की टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई स्थल के आसपास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने पहले जमालपुर कला स्थिति स्कूल परिसर में बनी मजार को हटवाया। इसके बाद जगजीतपुर क्षेत्र में आंबेडकर पार्क के सामने कॉलोनी में बनी मजार को ढहाया जा रहा है। मौके पर एडीएम पीएल शाह, लोनिवि, नगर के अधिकारियों के साथ ही भारी पुलिस फोर्स तैनात है।