पंखे की खराबी के चलते हेलिकाॅप्टर की हुई आपातकालीन लेंडिंग

0
276

उत्तरकाशी। पंखे में खराबी के कारण चिन्यालीसौड़ में हेलिकॉप्टर की आपातकालीन लेंडिंग हुई। सभी हेलीकाॅपटर सवार सुरक्षित है।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून सहस्त्रधारा से डेली सर्विस हेलिकॉप्टर सेवा तीन सवारियों को लेकर चिन्यालीसौड़ और गोचर हवाईपट्टी के लिए उड़ा था। हेलिकॉप्टर ने पहले एक सवारी को चिन्यालीसौड़ उतारा।
उसके बाद गोचर हवाईपट्टी के लिए टेकऑफ किया। जैसे ही हेलिकॉप्टर कुछ दूरी पर उड़ा तो हेलिकॉप्टर के पंखे में खराबी आने के कारण दुर्घटना को भाँपते हुए पायलेट ने वापस चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी में आपातकालीन लेंडिंग कर दी। सभी लोग सुरक्षित हैं। गोचर की सवारियों को टेक्सी से देहरादून भेजा गया है।