केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में स्वतंत्रता दिवस का रंगारंग भव्य आयोजन।

0
333

देहरादून 16 अगस्त । केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में आज़ादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ अत्यंत हर्षोल्लास तथा भव्यता के साथ मनाई गई। स्वतंत्रता के पावन पर्व पर माननीय मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति की नामित अध्यक्ष ले.कर्नल गीता मिश्रा, भा.सै.अका.दे.दून ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाई। विद्यालय के स्काउट्स एवं गाइड्स ने हर्षनाद कर गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया तथा एन.सी.सी. की छात्राओं ने सलामी दी।
गौरवपूर्ण पुण्य दिवस पर आज विद्यालय प्रांगण तिरंगा रंग की छटा से सराबोर दिखा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशप्रेम का अभिमान लिए प्रत्येक विद्यार्थी हाथ में तिरंगा लहराते हुए विद्यालय में उपस्थित था।
सर्वप्रथम माननीय मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया।
प्राचार्य मामचन्द ने मुख्य अतिथि महोदया का हरित स्वागत तथा अभिवादन किया । प्राचार्य जी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बच्चों को उत्तम शिक्षा प्रदान करना ही देश-रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान करने वाले सैनिकों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी, अत: आज हम सब अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए देश की प्रगति में अमूल्य योगदान देने की प्रतिज्ञा लें।
स्वतंत्रता दिवस के पवित्र पर्व पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय के नौनिहालों ने स्वागत गीत, भाषण तथा आकर्षक नृत्य प्रस्तुति के द्वारा उपस्थित जनों को देशभक्ति भाव से ओतप्रोत कर दिया।
इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि ने विद्यालय की उन्नति में श्रेष्ठतम योगदान हेतु श्रीमती मोनिका आर्य,पीजीटी (भौतिकी) श्रीमती रजनी सिंह, पीजीटी (हिन्दी) श्रीमती शबाना रहमान,टीजीटी (गणित) जयकंवर, टीजीटी (शारीरिक शिक्षा) अजय गुसाईं, (खेल प्रशिक्षक) जगदीश चुनेरा, (संगणक प्रशिक्षक) को सम्मानित किया गया।
केविसं प्री सुब्रोतो फुटबॉल प्रतियोगिता में केवि आईएमए ने सफलता का परचम लहराया और देहरादून संभाग को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों अंडर-17 (बालिका वर्ग) में प्रिया नेगी, अंडर-17 (बालक वर्ग) में प्रियांशु राणा तथा अंडर-14 (बालक वर्ग) में आदित्य सिंह को उत्कृष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।
मुख्य अतिथि ने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी देश सेवा का लक्ष्य निर्धारित करे, उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमें कठोर परिश्रम, आत्मविश्वास एवं सफलता का संकल्प करना चाहिए।
श्रीमती रजनी सिंह और श्रीमती मोनिका आर्य ने सफलतापूर्वक कार्यक्रमों का संचालन किया