उत्तरकाशी जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, यात्री बाल-बाल बचे

0
350

देहरादून। राजधानी दून से उत्तरकाशी जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मौरियाणा के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गई। बस में सवार यात्रियों को मामुली चोंटे आयी है। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन की बस सुबह साढ़े पाँच बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। बताया जा रहा है कि जब यह रोडवेज बस लगभग सुबह सात बजे देहरादून उत्तरकाशी हाइवे पर मौरियाणा के पास पहुँची तो अचानक बस अनियंत्रित हो गयी और रोड से उतरते हुए बस पेड़ो से टकरा कर खाई मे गिरने से बच गयी। बस मे 20 यात्री सवार थे जिन्हे हल्की फुल्की चोटे आयी है। सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और सभी यात्रियो को बस से बाहर सुरक्षित निकाला गया।