भारतीय वैश्य महासंघ के तीज महोत्सव में दीपिका गोयल,चारु गुप्ता,रुचि गोयल बनी तीज क्वीन।

0
559

देहरादून 13 अगस्त । भारतीय वैश्य महासंघ ने रविवार को नैन सिंह रावत आडिटोरियम में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल,प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल,महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रीता अग्रवाल, महिला मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल, श्रीमती वर्षा गोयल श्रीमती अनुगोयल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती गीता पुष्कर धामी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती शशि प्रभा अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि श्रीमती क्षमा बंसल रही।
कार्यक्रम मे ंसर्वप्रथम भारतीय परंपरा अनुसार यशिका बिटिया द्वारा गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।तत्पश्चात श्रीमती अनु गोयल द्वारा आए हुए सभी आगंतुकों के लिए तंबोला की व्यवस्था की गई। तीज के गानों पर पल्लवी गुप्ता द्वारा बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
तीज के पावन पर पर उभरते हुए कलाकार शिखर कुशल द्वारा अपनी आवाज में महिलाओं को समर्पित ना कजरे की धार ना मोतियों के हार नामक गीत की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई। आयोजित कार्यक्रम में 35 वर्ष से कम आयु वर्ग की महिलाओं द्वारा तीज सुंदरी चयन हेतु मंच पर परंपरागत और आकर्षक वेशभूषा में प्रस्तुति दी गई। सुश्री अंजलि एवं साथियों द्वारा वर्तमान में अपने माता-पिता एवं वृद्ध जनों के प्रति की जा रही उपेक्षा से प्रेरित प्रस्तुति दी गई। याशिका एवं साथियों द्वारा सुंदर एवं आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में तीज महोत्सव का आयोजन भी किया गया। 35 वर्ष से 55 वर्ष तक तक आयु वर्ग की महिलाओं द्वारा परंपरागत वेशभूषा में तीज सुंदरी हेतु मंच पर अपनी प्रस्तुति दी गई। वर्षा गोयल,मीनाक्षी अग्रवाल एवं साथियों द्वारा सावन के उपलक्ष में परंपरागत गीतों के माध्यम से बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। रुक्मणी गोयल ने सावन के पवित्र माह में शिव पार्वती का सुंदर एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में चुनी गई सभी तीज सुंदरियों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती गीता पुष्कर धामी विशिष्ट अतिथि श्रीमती शशि प्रभा अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती क्षमा बंसल द्वारा ताज पहन कर तथा तीज क्वीन का खिताब देकर सम्मानित किया गया।
भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल प्रदेश संरक्षक राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रीता अग्रवाल मुख्य अतिथि श्रीमती गीता पुष्कर धामी विशिष्ट अतिथि श्रीमती शशि प्रभा अग्रवाल विशिष्ट अतिथि श्रीमती क्षमा बंसल जज डॉक्टर सविता गोयल श्रीमती तृप्ति जुयाल सेमवाल को स्मृति चिन्ह देकर तथा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने मातृशक्ति द्वारा आयोजित किए गए बहुत ही सुंदर भव्य और आकर्षक कार्यक्रम के लिए मातृशक्ति को बधाई दी। कार्यक्रम में श्रीमती रीना सिंघल का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।

तीज उत्सव में आज की तीज विजेता विभिन्न श्रेणी
में निम्न रहे ।
35 वर्ष तक आयु वर्ग के नाम
1- दीपिका गोयल
2- आकांक्षा गुप्ता
3- रुकमणी गोयल
35 से 55 वर्ष आयु वर्ग
1- चारू गुप्ता
2- निशा अग्रवाल
3- निशा अग्रवाल
55 से अधिक आयु वर्ग में
1-रुचि गोयल
2-अमिता सिंघल
3- शालू जैन