उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल, सभा के तीजोत्सव में अनेक प्रतियोगिता आयोजित।

0
381

उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा देहरादून 13 अगस्त । उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल, सभा द्वारा नगर निगम प्रेक्षागृह (टाऊन हॉल) देहरादून में तीज महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। तीज महोत्सव की संयोजिका तथा मंत्री (महिला प्रकोष्ठ) डेजी मित्तल ने बताया कि आज के विशेष समारोह में हरियाली तीज की मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता,दो आयु वर्गों में तीज सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें निर्णायक मंडल के प्रथम ग्रुप में सारिका गुप्ता, पूर्णिमा गुप्ता,प्रिया अग्रवाल, तथा दूसरे ग्रुप में इति मित्तल, नेहा गोयल, कृतिका गर्ग जज़ो द्वारा निर्णय कर प्रथम ग्रुप में 35 वर्ष की आयु तक तीज सुंदरी प्रथम पुरस्कार रिंकी अग्रवाल द्वितीय अनिता गोयल, तृतीय शिखा जी तथा दूसरे ग्रुप 35 वर्ष की आयु से अधिक में तीज सुंदरी प्रथम दिव्या अग्रवाल ‌द्वितीय श्रृध्दा तृतीय शैली को विजयी घोषित किया गया। तीज महोत्सव में उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा के संरक्षक हरीश मित्तल, रीता गोयल,उमाचंद्र विक्रम,संस्था अध्यक्ष एडवोकेट नरेश मित्तल, संगठन सचिव योगेश अग्रवाल, महासचिव गिरीश गर्ग,आडिटर राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजेंद्र बंसल,डा०पी के गोयल,बृजेश अग्रवाल दीपक गुप्ता, हरिशंकर अग्रवाल, संजीव अग्रवाल,सचिन गुप्ता समाजसेवी धन प्रकाश गोयल, कमलेश अग्रवाल,फतेह चंद,दयालचंद गुप्ता, एम सी गुप्ता, अरविन्द जैन, गुंजन अग्रवाल, मुकेश गर्ग ,डेजी मित्तल, अनिता गर्ग, मधु गुप्ता, बीना बंसल, नेहा अग्रवाल, अर्चना सिंघल,शशी गोयल, राजबाला गोयल,मीनू गुप्ता,उषा मित्तल,अंजना गुप्ता, ऋचा गोयल, वनिता अग्रवाल आदि के सक्रिय सहयोग से सम्पूर्ण तीज महोत्सव आयोजन अविस्मरणीय रहा।