भारी बारिश में ढहा मकान का हिस्सा,घरवालों ने ली दुसरे की शरण

0
241

कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कर्तिया में भारी बारिश के दौरान एक भवन का हिस्सा ढह गया। वहीं, गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग भी मलबे के कारण बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।
कर्तिया गांव में बीते शनिवार शाम तेज वर्षा शुरू हो गई थी। इसी दौरान अचानक मनोहर प्रसाद के भवन का एक हिस्सा ढह गया। गनीमत यह रही कि उस समय मनोहर प्रसाद व उनकी पत्नी बीना देवी भवन के दूसरे कमरे में थे। भवन का हिस्सा ढहने से कमरे में रखा सामान मलबे में दब गया।
मनोहर प्रसाद व उनकी पत्नी ने दूसरी जगह शरण ली। वहीं, रथुवाढाब से कर्तिया को जोड़ने वाला मार्ग भी पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है। जगह-जगह मलबा आने से सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क को खुलवाने की मांग की है। कहा कि सड़क बंद होने से सबसे अधिक परेशानी बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने में हो रही है।