देहरादून। शनिवार देर रात रायपुर रोड स्थित भोपालपानी में अतिवृष्टि के कारण जलभराव हो गया। जलभराव के कारण दो घरों में पानी भर गया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पंहुची और रेस्क्यू शुरू किया। भोपालपानी गांव में दो घरों में अत्यधिक पानी भर गया था। जलमग्न हुए घरों से जेसीबी के माध्यम से पानी बहार निकाला गया और सभी प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
दून में घने बादलों के बीच भारी वर्षा का दौर जारी है। शनिवार शाम से ही शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में झमाझम वर्षा हो रही है। सहस्रधारा रोड, मालदेवता, रायपुर, राजपुर क्षेत्र में 100 मिली मीटर से अधिक वर्षा हुई। रविवार को सुबह से ही कई स्थानों पर रिमझिम वर्षा हुई। मालदेवता में नदी उफान पर आने से आसपास के घरों को खतरा पैदा हो गया। कई स्थानों पर सड़कें मलबा आने से बंद हो रही हैं, जिससे रायपुर से सुवाखोली व धनोल्टी मार्ग पर आवाजाही प्रभावित है।