अंसल ग्रीन कॉलोनी में बीजेपी पार्षदों द्वारा किए हमले के विरोध में किया प्रदर्शन।

0
332

देहरादून 06 अगस्त ।बीजेपी पार्षदों के द्वारा अंसल ग्रीन कॉलोनी के सचिव प्रवीण भारद्वाज और उनके परिवार पर किये गये हमले के विरोध मे शिवप्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में पर्वतजन फाउंडेशन और उनके कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी जाखन पर विरोध प्रदर्शन किया ।
प्रवीण भारद्वाज और उनकी पत्नी अनुपमा भारद्वाज ने बताया कि आज घटना के पाँच महीने होने के बाद भी पुलिस के द्वारा किसी भी हमलावर को गिरफ्तार नही किया गया। जेसीबी मशीन लाकर पार्षद संजय नौटियाल ने अंसल ग्रीन कॉलोनी के सचिव प्रवीण भारद्वाज का घर तोड़ा था,उसको आज तक जब्त  नही किया गया। पर्वतजन फाउंडेशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने इस बात पर आक्रोश जताया कि लम्बे समय से कार्यवाही लम्बित है। जाँच पर प्रवीण भारद्वाज ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव में कार्यवाही नही करने का आरोप लगाया है! साथ ही पुलिस से मांग की है कि जो हमलावर थे, वे. सीसीटीवी फुटेज मे नजर आ रहे हैं, अनको मुलजिम बनाया जाय।
प्रवीण भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि पार्षद  संजय नोटियाल, भूपेन्द्र कठैत, चुन्नीलाल, सत्येन्द्रनाथ, योगेश व्याघट एव पार्सद कमल थापा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, सिकन्दर (पूर्व हत्या के केस में दो साल जेल की सजा काट चुका है एवं राजकुमार आदि लोगों ने सोसायटी की जमीन कब्जा करके प्लॉट बेच रहे हैं, उनके उपर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाय।
पुलिस चौकी इन्चार्ज सुमेर सिंह ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र जाँच पूरी करके चार्जशीट सबमिट करेंगे एवं गुनहगारों पर ठोस कार्यवाही करेंगे।
आंदोलन में प्रवीण भारद्वाज और उनके परिवार जनों के साथ पर्वतजन फाउंडेशन के शिव प्रसाद सेमवाल, अनुपम खत्री, राजेंद्र पंत ,सुलोचना इष्टवाल शैलेंद्र गुसाईं, विनोद कोठियाल, राजेंद्र भट्ट, राजेंद्र गुसाई, आदि तमाम दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।