Uncategorized

पुलिस पर की फायरिंग के पांच आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार

रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा पुलिस को बंद पड़ी फैक्ट्री से लोहा समेत अन्य सामान चोरी कर ले जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने मौके पर बदमाशों को ललकारा। इस बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने किसी तरह घेराबंदी कर पांच बदमाशों को पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक सूदखोरी के आरोप में जेल गए चिराग अग्रवाल व उसके पिता अजय अग्रवाल की शह पर बंद पड़ी फैक्ट्री से लोहा काट कर बदमाश लेकर जा रहे। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध असलाह बरामद किए। पुलिस ने बदमाशों सहित फैक्ट्री स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है।
सोमवार की रात थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट को पिपलिया स्थित बंद पड़ी सूदखोर चिराग अग्रवाल व अजय अग्रवाल की पेपर मिल में बदमाशों के मशीने व लोहा काट कर ले जाने की सूचना मिली। इस पर वह पुलिस टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। बदमाशों की कई राउंड फायरिंग हुई। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मोहम्मद जाकिर, वसीम निवासी वार्ड नंबर 15 किच्छा, भूरा निवासी वार्ड 12 किच्छा, चमन बाबू निवासी रायनवादा थाना बहेडी जिला बरेली, राघवेन्द्र कुमार गंगवार निवासी गिद्धपुरी थाना किच्छा बताया। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस सहित तीन चाकू बरामद किए। मिल से काट ट्रक नंबर यूके 06 सीबी-3439 के अन्दर लगभग 5 टन कटे हुए लोहे की चादरे व मशीने बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी चमन बाबू ने बताया चिराग अग्रवाल व उसके पिता अजय अग्रवाल की पिछले आठ वर्ष से बंद पडी फैक्ट्री को बैक ने कुर्क कर दिया था। वह अजय अग्रवाल व चिराग अग्रवाल के कहने पर ही बंद फैक्ट्री से लोहा कटवाकर शमशाद डीलर के माध्यम से सरिया फैक्ट्री लालपुर मे यह माल ले जाते है। चिराग के सूदखोरी के मामले मे ट्राजिट कैंप से जेल जाने के बाद वह उसके पिता अजय अग्रवाल के कहने पर कहते है। पुलिस को यह भी बताया कि बरामद हथियार भी जेल जाने से पहले चिराग अग्रवाल ने लाकर दिये थे। पुलिस ने बदमाशों समेत बाप बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button