देहरादून। श्री नरसिंह कृपा धाम, किद्दूवाला में आयोजित ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद, पंजी. की बैठक में तय किया गया कि आगामी 23 अगस्त को संत शिरोमणि तुलसी जयंती समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा । इस अवसर पर विद्वत मनीषियों द्वारा तुलसी दास जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला जायेगा, साथ ही एक भव्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा ।इसके अतिरिक्त बैठक में यह भी तय किया गया कि देहरादून की सबसे प्राचीन ब्राह्मण संस्था ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद को सुदृढ़ करने की दिशा में गहन प्रयास किए जाएंगे, डेढ़ माह तक सदस्यों के नवीनीकरण, वार्ड वाइज नवीन सदस्यता की जाएगी , अक्तूबर माह के मध्य में परिषद के चुनाव सम्पन्न कराए जायेंगे । बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष एस एन उपाध्याय, संचालन प्रवक्ता डा. वी डी शर्मा ने किया । बैठक में मुख्य रूप से एस पी पाठक, उमा नरेश तिवारी, आचार्य शशिकांत दूबे, उमा शंकर शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा, एस के ओझा, जयकरण मिश्रा, ओ एन त्रिपाठी, महेश शर्मा, जीवन प्रकाश शुक्ल, अविनाश त्रिपाठी, आलोक पांडेय, मनोज मिश्रा आदि उपस्थित थे ।