अप्रेन्टिस मेले का आयोजन आज कैराना में

0
322
  • शामली। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैराना के रिशिपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय आई०टी०आई० कैराना शामली में दिनांक 31जुलाई (आज) अप्रेन्टिस मेले का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित अप्रेंटिस मेले में आई0टी0आई0 में फिटर मैकेनिस्ट, विधुतकार, वेल्डर आर०ए०सी० एंव अन्य व्यवसायों में उत्तीण प्रशिक्षार्थी साक्षात्कार के लिये आ सकते है। जिले के शासकीय एवं निजी प्रतिष्ठित अधिष्ठान हिस्सा ले रहे है। अप्रेन्टिस मेले में कई स्थानीय कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। आई०टी०आई० उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ 10:00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैराना में उपस्थित हो। अभ्यर्थियों को https://www.apprenticeshipindia.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।