अग्रवाल महासभा ने किया मेधावी छात्र समारोह का आयोजन।

0
81

100 से अधिक छात्र-छात्राएं समानित

देहरादून 30 जुलाई । मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के उद्देश्य से उत्तराचंल अग्रवाल महासभा ने एक समारोह का आयोजन किया। समारोह में 100 से अधिक 10वी एवं 12वी पास विद्यार्थियों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यापकों को भी सम्मानित कर उन्हे स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। समारोह की शुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रम, सरस्वती वन्दना, कान्हा जी के भजन के साथ हुई। जिसमें वशिका गुप्ता, प्रत्युशा देशमुख, आराध्या प्रियदर्शन आरूषी जोशी, दीपशिखा बोहरा ने अपनी प्रस्तुति दी।
आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवा देश की सुरक्षा और विकास में हमेशा अपना अमूल्य योगदान देते रहे है।वैश्य समाज के युवाओ को प्रदेश एंव देश व आन्तरिक सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के बच्चों को जो लक्ष्य दिये गये थे वह उन्होने पूर्ण किए। अब बच्चों को एक नया लक्ष्य तय करना है जिसके लिए दो रास्ते होते है, पूर्ण लगन से अपना कार्य करना, एंव उददेश्य पूर्ति के लिए अपने कार्य को जुनून से पूरा करना। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,राज्य सभा सांसद नरेश बंसल व अन्य अतिथियों में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, विधायक खजानदास,दून के मेयर सुनील गामा आदि शामिल थे। इस मौके पर अनिल गुप्ता,मुकेश कुमार गोयल,रमेश गोयल, अजय सिंघल,शोभित जिन्दल,विनय बंसल, श्यामसुन्दर गोयल,विपिन नागलिया,अमरकान्त गर्ग आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संचालन सिद्वार्थ उमेश अग्रवाल व इंद्रेश ने किया ।