बीस दरोगाओं के तबादले

0
266

देहरादून। डीआईजी/एसएसपी ने बीस दरोगाओं के तबादले करते हुए सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये।
यहां एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी ने पुलिस लाईन में तैनात कुलदीप शाह को कोतवाली पटेलनगर, पुलिस लाईन में तैनाम अमन चढडा को एसएसआई प्रेमनगर, कोतवाली नगर से कृष्ण कुमार को कोतवाली विकासनगर, कमलेश सिंह गौड को थाना प्रभारी हाथीबडकला से चैकी प्रभारी हर्रावाला, नीरज त्यागी को पुलिस लाईन सेथाना प्रभारी लक्ष्मण चैक, प्रवीण सिंह पुण्डीर को एसएसआई प्रेमनगर से थाना भारी लक्खीबाग, राकेश पुण्डीर को थाना प्रभारी बालावाला से थाना बसंत विहार, सुनील नेगी को थाना बसंत विहार से थाना प्रभारी बालावाला, सनोज कुमार को थाना सहसपुर से थाना प्रभारी बाजार पटेलनगर, ओमप्रकाश थाना  प्रभारी बाजार पटेलनगर से थाना प्रभारी हाथीबडकला, कविन्द्र राणा को थाना प्रभारी लक्ष्मणचैक से चैकी प्रभारी आईडीपीएल ऋषिकेश, चिन्तामणी मैठाणी को थाना प्रभारी आईडीपीएल से थाना प्रभारी खुडबुडा, मुकेश नेगी को थाना सेलाकुई से कोतवाली डोईवाला, अमित कुमार को पुलिस लाईन से थाना सहसपुर, संदीप कुमार को थाना प्रेमनगर से कोतवाली पटेलनगर, जगदम्बा प्रसाद को कोतवाली ऋषिकेश से कोतवाली नगर, बुद्धि सिंह पंवार को पुलिस लाईन से थाना रायपुर, कान्ता प्रसाद डंडरियाल को पुलिस लाईन से थाना प्रेमनगर, सर्वेश कुमार को पुलिस लाईन से थाना राजपुर व ललिता प्रसाद जोशी को बसंत विहार से हाईकोर्टध्सम्मन सेल में भेजा गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये गये हैं।