सड़क हादसों में दो बाइक सवार घायल, रेफर

0
266

कैराना, शामली। अलग अलग सड़क हादसों में दो बाइक सवार घायल हो गये। सूचना पर पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहा से दोनो को रेफर कर दिया।
बुधवार शाम गांव मौहम्मदपुर राई निवासी जाबिर बाइक द्वारा पानीपत की और जा रहा था। पानीपत बाइपास पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे जाबिर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया जहा से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके अलावा शाम करीब साढे 6 बजे आर्यपुरी देहात निवासी गय्यूर बाइक द्वारा शामली रोड पर जा रहा था। शामली बाइपास फ्लाईओवर के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे गय्यूर घायल हो गया। सूचना पर  एंबुलेंस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया जहा से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।