डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आहूत , कुपोषित बच्चों के पोषण में दे विषेश ध्यान व नये आंगनवाड़ी भवन निर्माण गति के साथ पूरा हो : जिलाधिकारी

0
238

शामली। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज जिला पोषण समिति की बैठक आहूत की गई। आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से विभागीय कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 82873 बच्चों में से अतिकुपोषित श्रेणी के 859 बच्चे तथा कुपोषित श्रेणी के 2343 बच्चे हैं।बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बच्चों को वी०एच०एस०एन०डी० दिवस पर भेजने, ई-कवच पोर्टल शत-प्रतिशत पर फीडिंग कराने,नियमित टीकाकरण, के साथ ही बच्चों के पोषण में विशेष ध्यान देने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सैम बच्चों का नियमित गृह भ्रमण कर उनके अभिभावकों को कुपोषण के प्रति जागरूक करने हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा वीएचएसएनडी के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीडीपीओ व सुपरवाइजर के द्वारा निरीक्षण करने,सेम बच्चों का स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए।आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ विभाग के अनुसार जो बच्चे सेम नहीं है उनमें से 50 बच्चों का डीपीओ,सीडीपीओ व मुख्य सेविकाओं द्वारा क्रॉस वेरीफाई कर यह देखा जाए कि यह बच्चे सेम है या नहीं। आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी खंड विकास अधिकारियों को आंगनवाड़ी केंद्र के कायाकल्प के अंतर्गत जल्द से जल्द कार्य कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा बैठक में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहायक अभियंता को कार्य में लापरवाही को लेकर कड़ी फटकार लगाई और अंतिम चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि नये आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य गति देते हुए जल्द पूर्ण कराया जाए।आयोजित बैठक में जिला विकास अधिकारी रजत यादव,जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान,समस्त खंड विकास अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविका उपस्थित रही।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।