करंट से झुलसे दो लोगों की हालत गंभीर

0
224

ऋषिकेश। चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैलने से हुए दर्दनाक हादसे में झुलसे दो लोगों की हालत एम्स में गंभीर बनी है। जबकि चार अन्य लोग की हालत स्थिर है। ट्रामा विभाग के सर्जन डा. मधुर उनियाल ने बताया कि संदीप मेहरा और सुशील की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। शेष की हालत स्थिर है। चिकित्सकों की टीम सभी की हालत पर नजर रखे हैं। चमोली हादसे में घायल पांच अन्यों को भी गोपेश्वर से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती चमोली हादसे के बाकी सभी 5 घायलो को भी एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। सीएम ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में घायलों को मानसिक दबाव से मुक्त करने और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य जांच के लिए भेज रहा है।