मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर हुआ लैडस्लाइड

0
343

देहरादून। मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर लैडस्लाइड होने पर रास्ता बंद हो गया पुलिस व वन विभाग की कडी मेहनत के बाद रास्ता खोल यातायात सुचारू किया गया।
आज यहां मसूरी कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की मसूरी धनोल्टी राष्ट्रीय राजमार्ग फरकला के पास लैंडस्लाइड होने से रोड बंद हो गया है तथा एक बड़ा पेड़ रोड पर आ गया है जिससे बिजली की लाइनें व पोल टूटकर सड़क पर गिर गए हैं। इस सूचना पर तत्काल थाने से पुलिस बल मौके पर रवाना हुआ साथ ही विघुत विभाग, एनएच, फायर सर्विस की टीमें आवश्यक आपदा उपकरण सहित मौके पर पहुंचे सभी विभागों के सामंजस्य से मसूरी धनोल्टी राजमार्ग खुलवा दिया गया है यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।