मेधावी छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा किया गया सम्मानित।

0
239

टिहरी 12 जुलाई । उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2022-23 में प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले जनपद के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा किया गया सम्मानित।

बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी में शिक्षक गोपालदत्त बलोदी की स्मृति में आयोजित शिक्षा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2022-23 में टिहरी जनपद के हाइस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा हरेला पखवाड़ा के चलते जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी परिसर में रूद्राक्ष का पौधा रोपण किया गया। साथ ही शिक्षक स्व. गोपालदत्त बलोदी की स्मृति की उनकी पत्नी श्रीमती बसन्ती देवी को वट वृक्ष का पौधा घर में रोपित करने हेतु सम्मान स्वरूप भेंट किया।
जिलाधिकारी ने सभी मेधावी बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन में प्रतिभाग कर कार्य करने के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार होता है और बेहत्तर भविष्य देकर जाने का उत्साह पैदा होता है। कहा कि जनपद की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद यह उपलब्धि हांसिल करना वाकई गौरव की बात है। कहा कि पढ़ाई में कमजोर बच्चों को भी राह दिखायें, उन्हें प्रेरित कर उनकी सहायता करने का प्रयास करें। सामुदायिक भावना से सबको साथ लेकर चलें। कहा कि विद्यालय संरचना, शिक्षा की गुणवत्ता आदि को लेकर शिक्षकों से संवाद/सुझाव प्राप्त कर बेहत्तर कार्य करने के प्रयास किये जायेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौंडियाल ने बताया कि उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2022-23 में जनपद में कक्षा 10वीं के 31 छात्र-छात्राओं तथा 12वीं के 03 छात्र-छात्रओं द्वारा मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित 10वीं के एसवीएमआईसी उनियाल सारी चम्बा स्कूल की आर्ची पुण्डीर तथा 12वीं के बालगंगा जीआईसी केमरा केमर स्कूल की प्राची कण्डवाल व एसवीएम आईसी श्रीकोट चमियाला स्कूल के आशुतोष ब्यास को जिलाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्राचार्य डायट टिहरी आर.पी. डंडरियाल, कार्यक्रम संयोजिका प्रभा रतूड़ी, अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति रमेश चन्द्र रतूड़ी, कार्यक्रम संचालक राजेन्द्र बहुगुणा सहित शिक्षकगण, अभिभावक, स्व. गोपालदत्त बलोदी के परिजन एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।