भारी बारिश से हल्द्वानी में रेलवे लाइन को खतरा।

0
357

देहरादून। भारी बारिश से हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक को बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। गौला नदी के पानी से रेलवे पटरी के पास भू कटाव शुरू हो गया है, जिससे रेलवे संचालन में भी असर पड़ सकता है। रेलवे ट्रैक की भूमि के कटान के बाद रेलवे और जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। भारी पानी से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त की संभावनाओं को देखते हुए रेलवे और जिला प्रशासन भू कटाव वाले स्थान को दुरुस्त करने में लगा हुआ है। उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने रेलवे अधिकारियों टीम के साथ हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि संभावित खतरे को देखते हुए यहां पर चैनलाइजिंग और प्रोटेक्शन वॉल बनाई जा रही है।