तोताघाटी के पास बारिश के बाद पहाड़ी से गिरा बोल्डर बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे।

0
239

नई टिहरी 12जुलाई । बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी के पास बाधित हो गया है। पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण बदरीनाथ हाइवे दोनों ओर से बंद हो गया है। बदरीनाथ हाइवे के बंद होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। जिसके कारण स्थानीय लोगों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन और बीआरओ की टीम सड़क खोलने के काम में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि हाइवे को खोलने में 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है। हाईवे बंद होने के कारण दोनों ओर जाम लग गया है। कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइने लग गई है। इस हाइवे से बदरीनाथ, केदारनाथ की यात्रा होती है। जिसके कारण चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो गई है।
बता दें बीते कुछ दिनों से प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण लैंडस्लाइड, बाढ़ और जलभराव जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने भी 12 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सभी से एहतियात बरतने की अपील की है।