डोईवाला में बारिश में भी खनन माफियाओं की चांदी।

0
269

रात दिन सोंग व टौंस नदी का सीना कर रहे चाक

डोईवाला 12जुलाई । बारिश के कारण प्रदेश भर में नदी नाले उफान पर है लेकिन इसे बीच डोईवाला की सोंग व सुसवा नदी में खनन माफिया चांदी काट रहे हैं। खनन माफिया जान जोखिम के डालकर प्रतिबंध के बावजूद लगातार खनन कर रहे हैं।
तहसील डोईवाला एवं कोतवाली क्षेत्रांतर्गत प्रतिबंधितसोंग नदी एवं सुसवा नदी में रात-दिन अवैध खनन जौरो पर नदियों का सीना चीर खनन माफिया काट रहे लाखों की चांदी, राज्य सरकार को हो रही। प्रतिदिन लाखों के राजस्व चोरी, तहसील डोईवाला एवं कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सोंग नदी एवं सुसवा नदी खनन माफिया रात दिन बेखौफ होकर अवैध खनन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिकअप गाड़ियों, घोड़ा बुग्गी एवं छोटा बुग्गी में मजदूरों से खनन सामग्री भरवा कर नदियों का सीना चीर लाखों की चांदी काट रहे हैं जिस कारण राज्य सरकार को प्रतिदिन हो रही लाखों के राजस्व की हानी हो रही है। अवैध खनन माफिया प्रतिबंधित सॉन्ग नदी में अवैध खनन इन क्षेत्रों में केशवपुरी, राजीव नगर, धर्मुचक्, फतेहपुर, आयुर्वेदिक हिमालयन यूनिवर्सिटी के सामने सोंग नदी में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है जिसमें की जिलाधिकारी ने 30 जून को सभी नदियों एवं खनन चुगान नामित खनन पट्टो को उपजिलाधिकारी डोईवाला ने पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया था परन्तु वहीं दुसरी और सुसवा नदी के खैरी, झबरावाला, तेल्लीवाला और सत्तीवाला बीएसएफ कैंप के सामने खनन माफिया रात दिन बैखौफ जोरों पर अवैध खनन कर रहे हैं। साथ ही अवैध खनन करने वाले सुसवा नदी और सोंग नदी से ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिकअप गाड़ियों भारी संख्या में फतेहपुर स्थित स्कैनिंग प्लांटों में बैखौफ हो धड़ल्ले से डालते हुए और यहां तक कि ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों एवं निजी मकानों के कार्य के लिए बड़े धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम देकर वह खनन सामग्री वहां तक पहुंचाई जा रही है। यहां तक कि खनन माफियाओं ने नया तरीका अवैध खनन का झोटा बुग्गी एवं घोड़ा बुग्गी से भी अवैध खनन की खनन सामग्री एकत्र कर संबंधित भंडारण और समीप ही फतेहपुर पुर में बड़े स्क्रीनिंग प्लांटो पर खनन सामग्री बड़े धड़ल्ले से गिरी जा रही है जिसमें ऐसा प्रतीत हो रहा है तहसील प्रशासन, पुलिस एवं खनन विभाग की अहम भूमिका हो सकती है। अवैध खनन जिसे रोक पाने में प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हुऐ है और वहीं इन अवैध खनन माफियाओं के सामने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी देहरादून के आदेश भी बोने साबित हो रहे हैं अवैध खनन को लेकर प्रशासन के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं।