उत्तराखण्डधर्म-कर्म

श्री पृथ्वीनाथ महादेव का कमल पुष्प से किया श्रृंगार, श्रावण मास में होगा नित भव्य कार्यक्रम।

देहरादून 04 जुलाई। परम पूज्य महंत रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज से सावान मास शिव महोत्सव के नाम से प्रारंभ हुआ जिसमें आगामी 28 अगस्त तक विभिन्न प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक कार्य होंगे।
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने बताया कि आज से मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करना प्रारंभ कर दिया है हरिद्वार से इसके लिए विशेष रूप से गंगाजल मंगवाया गया है। श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ को गंगाजल के साथ ही दूध दही घी पंचामृत इत्यादि से स्नान कर उनको उसको बिल्वपत्र विल्व पुष्पमाला फल मिष्ठान इत्यादि अर्पण कर मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की।
श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का हरिद्वार से मगवाए 501 कमल पुष्पों के साथ ही गुलाब, गेंदा के पुष्पों से भव्य श्रृंगार कर उनकी सामूहिक आरती की गई तथा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
श्रावण मास के पहले सोमवार का सामूहिक रुद्राभिषेक 11 जुलाई को मंदिर में होगा एवम् रुद्री पाठ वैदिक मंत्रोचार किया जाएगा, खीर का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

सावन मास में प्रत्येक दिन भगवान भोलेनाथ के श्रृंगार कर उनकी आरती की जाएगी।

आज मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया।
इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी,दिगंबर दिनेश पुरी, भारत भूषण भट्ट, रजनीश यादव, परवीन बंसल, नवीन गुप्ता, विकी गोयल, अनुराग अग्रवाल, दीपक मित्तल, यशस्वी मित्तल, बबीता गर्ग संजय गर्ग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button