दून वैली महानगर उधोग व्यापर मंडल देहरादून की कार्यकारिणी का विस्तार ।

0
539

देहरादून 01जुलाई । शुक्रवार देर रात्रि कार्यकारिणी की सभा का आयोजन दून वैली महानगर उधोग व्यापर मंडल के मुख्यालय अंसारी मार्ग पर किया गया जिसमे दून वैली महानगर उधोग व्यापर मंडल के देहरादून कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीयो, एवं सभी अलग अलग क्षेत्रो की इकाइयों के संयोजक, सहसंयोजक, उपस्थित रहे सभा मे माननीय व्यापर मंडल के सभी मुख्य संरक्षक प्रीतम पंवार, पृथ्वी राज चौहान, विश्वास डाबर, अशोक वर्मा, विजय बग्गा,मंच पर उपस्थित रहे मंच पर आसन ग्रहण करने के पश्चात मुख्य संरक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा मुख्य संरक्षकों का स्वागत पटका पहना कर एवं माल्यार्पण किया गया ।
मुख्य संरक्षकों द्वारा सभी इकाइयों के संरक्षक, महामंत्री, एवं कोषाध्यक्ष कार्यकारिणी के सभी पदाधिकरिगण, सदस्यगण,संयोजको, सह संयोजको को सभा मे पटका पहना कर सम्मानित किया गया नगर की सभी इकाइयों जिसमे मुख्य रूप से पटेल नगर, रायपुर, तपोवन, करगी चौक, दर्शनी गेट, पलटन बाज़ार, डिस्पेंसरी रोड, सर्निमल बाज़ार, अंसारी मार्ग, राज पलाज़ा दिलाराम चौक, धामावाला, मोती बाज़ार, मच्छी बाज़ार, शिवम् मार्किट, प्रेम नगर, राजीव गाँधी काम्प्लेक्स, हनुमान चौक, झंडा बाज़ार, भगत सिंह कॉलोनी, चकराता रोड, घोसी गली, फ्रूट मार्किट, तहसील चौक, गुरु राम राइ मार्किट, लोकल बस स्टैंड, जोगीवाला, डोईवाला, प्रिंस चौक, त्यागी रोड, फड़ रेड़ी यूनियन, हरिद्वार रोड आदि विभिन्न-विभिन्न स्थानों से कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने अपने अपने क्षेत्रो की समस्याओ से अवगत कराया अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी को आश्वासन दिया गया कि दून वैली महानगर उधोग व्यापर मंडल हर समय आपके साथ खड़ा हैं और अपनी व्यापार मंडल की इकाईयों का विस्तार करते हुए कुछ पदाधिकारीगणों एवं अन्य क्षेत्रो के संयोजको को मनोनीत किया गया ।
व्यापार मंडल की सभा का विस्तारीकरण करते हुए
•अर्चित डाबर को युवा इकाई का संरक्षक
•सौरभ अगरवाल को युवा कार्यकारी अध्यक्ष
•संजय गर्ग को मुख्य संगठन सलाहकार
•जीवन ज्योत सिंह वासन को गाँधी रोड संयोजक
•पवन वीर जेलवाल को हरिद्वार रोड संयोजक
•अजय वाधवा राजपुर रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष
•राहुल सूद को महामन्त्री राजपुर रोड
•हरीश मित्तल को कृष्णा टावर का संयोजक
•डॉ विश्व रमन को कृष्णा टावर का सहसंयोजक
•बलदेव सिंह जैसल को राज प्लाजा का संयोजक
मयंक जैन को हिमालय अपार्टमेंट का संयोजक
इस अवसर पर अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा नगर निगम द्वारा अनाप शनाप रूप से व्यापारियों पर संपत्ति कर एवं उस पर अनावश्यक रूप से ब्याज पर ब्याज लगाये जाने के सम्बन्ध मे दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल द्वारा इस मांग को शासन के समक्ष रख कर संपत्ति कर वर्ष 2016-17 से न लगाकर एवं उसकी दर कम करना एवं ब्याज माफ़ी करना एवं कोरोना काल के 3 वर्षो का टैक्स माफ़ एवं बाकी बचे हुए धन को 2 वर्षो मे जमा करने की मांग इस विषय पर हमारा मंडल प्रयास रत हैं एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से मिलकर इस समस्या का निदान कराने का प्रयास करेंगे ।
व्यापारी आयोग की मांग जो हमारे व्यापार मंडल द्वारा समय- समय पर विगत 5 वर्षो की जा रही हैं इस संबध मे पुन: माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से आग्रह करना कि हमारी इस मांग को शीघ्र अति शीघ्र अपनी सहमति देकर आयोग का गठन कराने की कृपा करे एवं भविष्य मे भी आयोग के गठन हेतु प्रयासरत रहना हमारा उद्देश्य होगा जिससे व्यापारी वर्ग लाभन्वित हो सके।
अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा पलटन बाज़ार मे घंटाघर से लक्खीबाग चौकी तक छज्जो का निर्माण एवं धुप से बचाव हेतु ऑनिंग लगाये जाने पर माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा एवं विधायक राजपुर खजान दास का धन्यवाद साथ-2 पलटन बाज़ार मे सड़क सुधारीकरण एवं नालियों का सही कार्य कराने के सम्बन्ध मे ध्यान आकर्षित कराना।
बाजारों मे वाहन पार्किंग हेतु शासन से स्थान उपलब्ध कराने हेतु आग्रह।
हमारे व्यापार मंडल का उद्देश्य समय-समय व्यापारियों की समस्याओ का समाधान करना किसी भी व्यापारी को उत्पीडन से बचाना समस्याओ हेतु शासन/प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराना समय समय पर रक्त दान शिविर आयोजित किये गए जी.एस.टी अधिकारियो के साथ वार्ता कर व्यापारियों की समस्याओ का समाधान कराया गया ।
दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल का मुख्य उद्देश्य समस्याओ का निदान करना हैं हमारा व्यापार मंडल भविष्य मे देहरादून जिले के मसूरी, विकासनगर, डोईवाला, ऋषिकेश एवं अन्य स्थानों पर मंडल का विस्तारीकरण।
सभा का संचालन सुशील अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर संरक्षक सुशील अग्रवाल, रवि मल्होत्रा, कालू भगत, विश्वनाथ कोहली, संतोष कोहली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, उपाध्यक्ष हरीश विरमानी, महामंत्री पंकज डीडान, मंत्री विनय नागपाल, कोषाध्यक्ष राकेश किशोर गुप्ता, युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, मोहित मेहता युवा महमंत्री दिव्य सेठी, युवा कोषाध्यक्ष नितेश मल्होत्रा, युवा सह कोषाध्यक्ष रजत गुप्ता, विनीत मिश्रा, रोहित बहल, बलदेव पराशर, राम कपूर, राजीव सच्चर, जसपाल छाबरा,तीरथ सचदेवा, राजेश गोयल, नितेश मल्होत, सनी कुमार, गोपाल कपूर, सुरेश गुप्ता, सचिन डोरा, हरमिंदर सिंह चढ्ढा, संजय गर्ग, चंदेर्गुप्त विक्रम, आशीष मित्तल, दीपू नागपाल,श्याम सिंह, जसपाल बंटी, ज्योति नरूला, अनिल सुदी, संजय आनंद, पुनीत सहगल, अशोक अग्रवाल, मनीष कुलेथा, केवल कुमार, भरत गुलाटी, हेम रस्तोगी, आनंद गर्ग, सुमित कोहली, मित्तल जी, मधुर शर्मा, पियूष अरोड़ा, कुलदीप, सचिन गोयल, अंकित गुप्ता, अमरजीत, अमरदीप सिंह, भुवन पालीवाल , अंकित वासन, संजीव श्रीवास्तव, सौरभ गंभीर, राजेश श्रीवास्तव, आशीष मल्होत्रा, नवीन अरोड़ा, सुरेन्द्र जैसवाल, अमर संस, प्रवीण जैन, राशिद, रजत गुप्ता, सुरेन्द्र भाटिया, सचिन जैन, परवीन मित्तल, देवेद्र साहनी, मोहन लाल गर्ग, मिंटू बत्रा, संजय कुकरेजा, निशी कुकरेजा,आदि मौजूद रहे।