निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 95 मरीजों ने कराई जांच।

0
660

देहरादून 29 जून। महंत रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में रचनात्मक कार्यक्रम में प्रथम स्वांस फाउंडेशन,दून सिटीजन काउंसिल, द्वारा संयुक्त रूप से निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन राष्ट्रीय दृष्टि प्रधान संस्थान राजपुर रोड में किया गया जिसमें श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर द्वारा भी सहयोग किया गया
कार्यक्रम संयोजिका अनामिका जिंदल ने बताया कि कैप में 95 ऐसे बच्चे जो देख नहीं सकते अथवा दिव्यांग है उन्होंने अपनी विभिन्न बीमारियों की जांच कराई, उनको निशुल्क दवाइयां भी दी गई।
इस अवसर पर कृष्णा मेडिकोज सेंटर डॉ ऊर्जा दंत चिकित्सक आदि के साथ 12 सहायकों की टीम ने कैंप में अपनी निशुल्क सेवाएं दी।
इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम के साथ ही विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी प्रतिनिधियों एवं आयोजक मंडल को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया
कैंप में पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं की टीम ने विशेष सहयोग किया जिसमें अमूल्य कुमार वर्मा,अतिशय जैन,अर्चिता ध्यानी भावेश संजीव कपूर,आनम जहारा, अनुनय माला, रीतंत्युंजय भट्ट आदि प्रमुख रहे।
समाजसेवी सुनील अग्रवाल कर्नल के जी बहल, डॉ डी एस मान, सोनिया आनंद रावत,डॉ मुकुल आदि प्रमुख रहे।
कैंप संयोजिका अनामिका जिंदल, प्रवीण शर्मा, प्रमोद,प्रदीप,शशि,रविंदर,रीता,तरुणा,पुष्पा,भक्ति बबीता,सुमन,इंदू,अरुणा,मोहिनी,निमिषा,मोना, मुकुल,उमेश,विनीत,संजीव,दीपक,दिनेश, संजय कुमार गर्ग उपस्थित रहे।