ईद-उल-अजहा पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अता की गई नमाज

0
179

देहरादून, कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) आज मनाया जा रहा है। सुबह से ही शहर के ईदगाह व विभिन्न मस्जिदों में नमाज अता कर देश की खुशहाली, तरक्की, शांति व भाईचारा के लिए दुआ मांगी जा रही है। छोटे से लेकर बड़ों ने एक दूजे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।
चकराता रोड स्थित ईदगाह में ईद की नमाज के लिए सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई। व्यवस्था बनाने को लेकर जगह- जगह पुलिस तैनात रही। साढ़े आठ बजे शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने नमाज अता करवाई। उन्होंने कहा कि यह पर्व खुदा का इनाम है।
मोहम्मद अहमद कासमी ने कहा कि ईद पर सभी गिले शिकवे मिटाकर दोस्तों व अपनों की तरह सभी को गले लगाना चाहिए। इस्लाम सलामती व मोहब्बत का मजहब है, नफरत का नहीं कि किसी के साथ नफरत की जाए। नायब सुन्नी शहर काजी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने तकरीर में कहा कि हमें उनके जीवन में भी ईद की खुशियों को भरना चाहिए, जो गरीब व मजलूम हैं। ईदगाह चकराता रोड, ईदगाह मुस्लिम कॉलोनी, ईदगाह सुभाषनगर, माजरा जामा मस्जिद पलटन बाजार, जामा मस्जिद चंदर नगर मस्जिद सिंघल मंडी, जामा मस्जिद ईसी रोड, जामा मस्जिद अजबपुर, मदरसा कांवली गांव, मदीना मस्जिद कारगी, मदरसा इजहारुल उलूम मोरोंवाला, मदरसा फैज-ए- हिदायत मेहूंवाला माफी, जामा मस्जिद कारगी, जामा मस्जिद मोथरोवाला, मदरसा इमदादूल उलूम किशनपुर, मदरसा अजबपुर कलां, बड़ी मस्जिद मेंहूवाला माफी, जामा मस्जिद भगत सिंह कॉलोनी जामा मस्जिद राजीव नगर में ईद की नमाज अता की।