धर्म-संस्कृति

मदमहेश्वर और तुंगनाथ की भी तिथि घोषित

रुद्रप्रयाग। पंच केदार शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भगवान केदारनाथ और द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट बंद होने की तिथि और समय घोषित कर दी गई है। वेदपाठी, हकूकधारी और देवस्थानम् बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में यह घोषणा की गई। जबकि तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कडेण्य तीर्थ मक्कूमठ में वेदपाठियों द्वारा पंचांग गणना के अनुसार घोषित की गई। बता दें कि, हर साल विजयदशमी के पर्व पर भगवान केदारनाथ, द्वितीय केदार मदमहेश्वर व तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि और समय निर्धारित की जाती है। वेदपाठी, हकूकधारी और देवस्थानम् बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में लगनानुसार यह तय किया जाता है। रविवार को विजयदशमी के पावन पर्व पर भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीथल ओंकारेश्वर मंदिर में कपाट बंद होने की तिथि और समय निर्धारित की गई।

Related Articles

Back to top button