शामली,कैराना। दस्तावेज लेखक एसोसिएशन (रजि0) तहसील कैराना कमेटी ने उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन (रजि0) के चुनाव के लिये गठित एल्डर कमेटी में रियासत अली का चयन किये जाने पर भव्य स्वागत किया गया।
दस्तावेज लेखक एसोसिएशन (रजि0) तहसील कैराना की बैठक चौ० इनाम अली अध्यक्ष की अध्यक्षता एंव महासचिव चौ० बाबू अली के संचालन मे रियासत अली की सीट पर आयोजित की गयी। बैठक मे चौ० बाबू अली ने सभी सदस्यो एंव पदाधिकारियो को सूचित किया कि 8 जौलाई को उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन रजि0 के होने वाले चुनाव के लिये गठित एल्डर कमेटी मे शामिल प्रदेश के पांच सदस्यो मे कैराना के वरिष्ठ दस्तावेज लेखक रियासत अली को शामिल किया गया है। इसके अलावा जिला कमेटी की कार्यकारिणी का गठन भी हो चुका है जिसमे कैराना के वरिष्ठ दस्तावेज लेखक तारा चन्द सैनी संरक्षक, स्वराज शर्मा महासचिव व सुहैब चौधरी को उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया है। बैठक मे समस्त सदस्यो ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर मामचन्द चौहान, गौतम सिंह, शमीम अहमद, दिलशेर चौहान, सतीश कुमार, शहजाद आलम, अरविन्द सैनी, सेठपाल सिंह, अशोक कुमार, राजबाला वर्मा, डा० सन्तरपाल सिंह आदि शामिल रहे। इस मौके पर समस्त चयनित पदाधिकारियो का फूलमालाओ से स्वागत किया गया।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।