हल्द्वानी। शहर के पॉलीशिट, राजपुरा समेत तमाम क्षेत्रों में पेयजल संकट बना हुआ है। हालांकि जल संस्थान टैंकरों से पानी का वितरण कर रहा है लेकिन पर्याप्त पानी न मिलने के कारण लोग परेशान हैं। इधर पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने बताया कि टेड़ीपुलिया स्थित एक मॉल के पास पेयजल लाइन शिफ्टिंग का काम चल रहा है, इस कारण तमाम क्षेत्रों में पेयजल किल्लत बनी है, लोगों को टैंकरों से पेयजलापूर्ति करने को विवश होना पड़ रहा है। इस बीच समाजसेवी व भाजपा नेता विक्रम अधिकारी, निर्मल चम्याल, महेश बोरा संजय उपाध्याय आदि स्थानीय लोगों ने पेयजल वितरण में सहयोग किया। इधर पेयजल किल्लत का कारण जानने के लिए सहायक अभियंता से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। हालांकि पिछले दिनों पेयजल संकट को लेकर लोगों को आगाह किया गया था। इधर राजपुरा के राजेंद्रनगर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। युकां नेता व स्थानीय निवासी हेमंत साहू ने बताया कि पेयजल संकट गहराया गया है, टैंकरों से भी पूरी तरह आपूर्ति नहीं हो पा रही है। टैंकर पहुंचने पर लोगों की भीड़ लग रही है।