युवती को भगाने व धर्मपरिवर्तन कराने की धमकी देने पर केस दर्ज।

0
240

देहरादून 03जून । युवती को भगाकर उसका धर्मपरिवर्तन करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केदारपुरम निवासी महिला ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह एक गरीब विधवा महिला है। यह कि उसकी पुत्री जो कि नाबालिक है को बाबर खान पुत्र अहसान निवासी सिघंल मण्डी द्वारा वर्ष 2021 मे अपना नाम राहुल राम बताकर उसको बहला फुसला अजमेर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया था जिसका मुकदमा उसके द्वारा थाना पटेलनगर मे पंजीकृत कराया था जिस कारण बाबर व उसके परिवार वाले उसको लगातार डरा धमकाकर परेशान करके मुकदमा वापस लेने व जान से मारने की धमकी देते थे जेल से छूटने के बाद बाबर ने उसकी पुत्री व उसको भी बहुत धमकाया की तुमने मेरा क्या बिगाड लिया मै लव जिहादी हूं हमारा काम ही नाम बदलकर हिन्दू लडकी को अपने प्यार के जाल मे फसांना है और उसके साथ बलात्कार करना है। आज से लगभग 10 दिन पूर्व बाबर उसके घर मे आया तथा आते ही उसको धमकी देने लगा कि उसकी बेटी को तो मै नही छोडूगां भगाकर ले जाऊगां तथा इसको मुसलमान बनाकर इनको दूसरे शहर मे ले जाकर बेच दूगां तू पुलिस मे जा थाने मे जा पुलिस मेरा कुछ नही बिगाड सकती मेरी व मेरे घरवालो की पुलिस मे उपर तक पहुंच है। वह बाबर की धमकी से अत्यन्त डरी व भयभीत है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।