साक्षी के हत्यारे को फांसी दिए जाने की मांग।

0
239

हल्द्वानी।हल्द्वानी में दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड के खिलाफ ब्राम्हण समाज ने आरोपी का पुतला दहन कर उसे फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। गुरूवार को एक जुलूस के माध्यम से नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को ज्ञापन भेजा जिसमें साक्षी के हत्यारे साहिल को जल्द से जल्द फांसी की सजा को लेकर मांग की गई। बता दें कि दिल्ली में 16 वर्ष की साक्षी की साहिल नामक युवक ने चाकू मारकर हत्या कर दी इसके बाद पूरे भारत में आक्रोश हो गया वही आज हल्द्वानी में ब्राह्मण समाज के लोगों ने भी साहिल का पुतला फूंका और केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार से आरोपी को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की । वहीं महिलाओं ने कहा कि आज दिल्ली जैसे राज्य में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है दिल्ली सरकार पूरी तरह से फ्री है इससे साफ होता है कि आज भारत वर्ष के अंदर महिलाएं और बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी जा रही है उन्होंने आरोप लगाते हुए ऐसे अपराधियों को न्यायालय के द्वारा जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए ताकि कोई अन्य व्यक्ति भी इस तरह की हरकत न करें।