हरिद्वार 01जून । रानीपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें तथा निशानदेही पर अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी हुई अन्य 6 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।
प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया सघन चेकिंग अभियान के दौरान मोटरसाइकिलें चोरी की घटनाओं में लिप्त 2 आरोपियों कोे गुलेटर पुल से धर दबोचा। पकड़े गये आरोपियों में बिट्टू पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम जटोला, दामोदरपुर, थाना-देवबन्द, सहारनपुर व बाल अपचारी हैं। पुलिस पूछताछ में बताया कि दोनों ने अपने साथी के साथ मिलकर नशे की लत पूरी करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इनका अन्य साथी प्रदीप कुमार फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। इनके कब्जे से बरामदगी में 6 हीरो स्पलेण्डर प्लस, 1 हीरो सुपर स्पलेण्डर, 1 हीरो स्पलेण्डर बरामद हुई।