देहरादून। सुबह से तीन से चार फ़ोन करने के बाद भी स्मार्ट सिटी द्वारा जल संस्थान के कर्मचारियों को समान उपलब्ध नहीं करवाया गया जिसके कारण पूरा दिन जल संस्थान के कर्मचारी ख़ाली बैठे रहे और लगभग 5 से 6 दुकानों में पानी नहीं आ रहा हैं जबसे पलटन बाज़ार की सड़क को खोदा गया है अब यही दिक़्क़तें परेशानी झेलने के लिये व्यापारी को छोड़ दिया है उसी हाल में जिस हाल में कुछ समय पूर्व में छोड़ रखा था एक व्यापारी जिस का कम से कम 4 बार पूर्व में भी पानी का कनेक्शन तोड़ा गया और उसने अपने निजी खर्चे से उसे सही करवाया और इस बार जब सड़क को खोदा गया तो एक बार फिर उसका पानी का पाइप तोड़ दिया गया और जो पाइप थे वह भी ग़ायब हो गये जब स्मार्ट सिटी द्वारा समान नहीं लाया गया तो हार के व्यापारी को अपने आप पाइप ला कर देना पढ़ा। इसीलिए पूर्व में विधायक को व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज मैसोंन ने सूचित कर दिया था की सड़क को बनाते टाइम जो व्यापारी को दिक़्क़तें आयेंगी उससे व्यापार में फ़रक पड़ेगा और वह चक्कर ही काटता रह जाएगा।