जाम लगने से हांफी मसूरी, पर्यटक रहे परेशान

0
175

घंटों जाम में फंसे रहे वाहन, व्यवस्था बनाने के दावे हुए फेल

मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में सीजन के चढ़ने व वीक एंड होने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से मसूरी देहरादून मार्ग सहित विभिन्न मार्गो पर दिन भर जाम की स्थित बनी रही तथा पर्यटकों को घंटों जाम में फंसने को मजबूर होना पड़ा। मसूरी देहरादून मार्ग पर तो तीन से चार किमी तक लंबा जाम लगा।

पर्यटन नगरी में सीजन के दौरान पर्यटकों को लगातार जाम से जूझना पड़ रहा है। वीक एंड पर देहरादून मसूरी मार्ग पर लाइब्रेरी से लेकर किंक्रेग से आगे जेपी बैंड तक जाम लगने से पर्यटकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शहीद भगत सिंह चौक, मेसानिक लॉज बस स्टैंड, लंढौर मार्ग, मोती लाल नेहरू मार्ग अकादमी कैंपटी मार्ग पर भी दिनभर पर्यटक जाम से जूझते रहे। इसके साथ ही मालरोड पर भी लाइब्रेरी बैरियर व कुलडी बैरियर के साथ ही इंद्रमणि बड़ोनी चौक के आस पास भी दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। जिससे पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हैरानी की बात है कि सीजन से पहले व सीजन के दौरान कई बार एसडीएम सहित एसएसपी ने यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए बैठकें की लेकिन उन बैठकों का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। किंक्रेग में करोड़ों की लागत से बनी पार्किग शो पीस बन कर रह गई वहां पर कोई भी पर्यटक अपने वाहनों को खड़ा नहीं करने को तैयार है। वहीं गत वर्ष बैठक में यह भी निर्णय लिया गया था कि बाहर से आने वाली टेंपो ट्रेवलर्स को किंक्रेग पर ही खड़ा किया जाएगा व वहां से टैक्सी यूनियन शटल सर्विस के माध्यम से पर्यटकों को गंतव्य तक पहुंचाएंगी लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाई। हालात यह हैं कि सभी टेंपो ट्रेवलर्स कुलड़ी व किताब घर तक आ रहे हैं जिससे जाम लग रहा है। इससे साबित होता है कि प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह से फेल है न ही पुलिस इस ओर ध्यान दिया जा रहा है। यह भी निर्णय लिया गया था कि लंढौर रोड सहित गांधी चौक व मालरोड पर टैक्सी स्टकूटियों को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा इस पर पुलिस ने एक दो बार कार्रवाई भी की लेकिन उसके बाद फिर मामला जस का तस हो गया। अगर यही स्थिति बनी रही तो आने वाले पीक सीजन में स्थिति और भयावह हो जायेगी।