जानलेवा हो सकते हैं मिलावटी दूध एवं दुग्ध उत्पाद

0
276

एफडीए के अभियान में जांच को लिए गए 12 नमूने हुए फेल

देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा चार धाम यात्रा एवं पर्यटन सीजन को देखते हुए दिए गए निर्देशों पर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ राजेश कुमार की ओर से विशेष कार्य योजना के तहत दिए गए निर्देश पर कुमाऊं मंडल के प्रमुख पर्यटन स्थल नैनीताल, अल्मोड़ा स्थित बाजार, होटल, रिजोर्ट, फुटकर एवं थोक कारोबारियों के स्थानों पर खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम वह सुरक्षित खाद्य पदार्थों के उपयोग को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जन जागरूकता के लिए उपायुक्त मुख्यालय जीसी कंडवाल, उपायुक्त कुमाऊं मंडल मनोज कुमार थपलियाल, एफडीए विजिलेंस जनपद के अधिकारी की ओर से पांच दिवसीय अभियान के तहत पर्यटक स्थलों के प्रतिष्ठानों जिनमें होटल, रिजोर्ट, रेस्टोरेंट्स, विभिन्न खाद्य पदार्थों के निर्माता प्रमुख का निरीक्षण कर खाद्य लाइसेंस एवं पंजीकरण स्वच्छता संबंधी मानकों कर्मचारियों का मेडिकल खाद्य सामग्री का रख-रखाव खाद्य की जांच कर दूषित खाद्य पदार्थ पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए। इस अभियान के दौरान संदेह के आधार पर विभिन्न खाद्य सामग्री व दुग्ध उत्पादों के नमूने लेकर जांच के लिए रुद्रपुर भेजे गए। अभियान के दौरान नैनीताल, हल्द्वानी में मोबाइल वैन लैब द्वारा  विभिन्न खाद्य सामग्री दूध एवं दुग्ध उत्पादों के कुल 112 नमूने की मौके पर ही जांच की गई जिसमें जांच के पाद 12 नमूने मिलावटी पाए गए। अभियान में सर्विलांस पर्वतन संबंधी की गई कार्रवाई के आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी तथा विशेष कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वयन किया जाएगा और विगत दो माह में विभाग द्वारा की गई परिवर्तन कार्रवाई व जांच के निष्कर्षों के आधार पर सर्विलांस की कार्रवाई की जाएगी साथ ही खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।