समय के भीतर हो मालरोड सौंदर्यीकरण का कार्य 

0
227

विभाग के खिलाफ आंदोलन की भी दी चेतावनी

मसूरी। मालरोड के सौदर्यीकरण के कार्य में हो रहे विलंब व उससे लग रहे जाम व पर्यटकों को हो रही परेशानी पर मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को फटकार लगाई व लाइब्रेरी में जहां मालरोड का पुश्ता टूटा था उसे यथाशीघ्र बनाने के निर्देश दिए वहीं कहा कि मसूरी जाकर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई व पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल से इस संबंध में मौके पर जाकर वार्ता करें।

लाइब्रेरी पहुंचे लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी ने मालरोड पर पुश्ता ढहने वाले स्थान का निरीक्षण किया व भाजपा कार्यकर्ताओं से बात की। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल व गीता कुमाई ने कहा कि सीजन आधा निकल गया है मालरोड की दशा में कोई सुधार नहीं हो रहा वही पुश्ता ढहे एक माह से अधिक समय हो गया है जिस कारण यहां पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है ऐसे में जहां पर्यटकों को परेशानी हो रही है वहीं दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। अगर एक माह में पुश्ता नहीं लगा तो उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमाई ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने भरोसा दिलाया कि एक माह से पूर्व कार्य कर दिया जाएगा।  इस मौके पर कमला थपलियाल, सीता पंवार, अनीता जवाड़ी सहित लोक निर्माण विभाग के सहायक व अवर अभियंता भी मौजूद रहे।