देहरादून। भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा आज अपनी इकाई का विस्तार करते हुए पंकज मैसोन को संगठन का प्रदेश संरक्षक मनोनीत किया गया। रविवार को एक निजी कार्यलय में मानवधिकार संगठन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी पदाधिकारियो के उपस्थिति में सर्वसहमती से पंकज मैसोन अध्यक्ष दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल को भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन का प्रदेश संरक्षक मनोनित किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव रामकपूर, वरीष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष केवल कुमार, राष्ट्रीय सचिव केके ओबराय, हिमांशु नौटियाल, कामनान्य धवन, ममता गोडियाल, सीमा भाटिया, कृष्णा चौहान, वात्सल्य चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।