जैविक खेती से आयेगी किसानों के जीवन में समृद्धि: अग्रवाल

0
232

क्लोवर ऑर्गेनिक ने किया जैविक खेती करने के लिए प्रेरित

देहरादून। रसायन मुक्त उत्पाद न केवल लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखेंगे बल्कि जैविक खेती करने वाले किसानों की आय में भी काफी वृद्धि होगी। क्लोवर ऑर्गेनिक के सीईओ संजय अग्रवाल ने किसानों को रसायन मुक्त भोजन का उत्पादन करने के लिये प्रेरित करते हुए रसायन मुक्त भोजन का उत्पादन करने से मिलने वाले लाभों से अवगत कराया।

शनिवार शाम को सभी के लिए ताजा, रसायन मुक्त भोजन जो स्वस्थ, स्वादिष्ट और सस्ता हो उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ क्लोवर ऑर्गेनिक की ओर से वेलनेस्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया। रज्ज़माताज़ कैफे में आयोजित सच्चे स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती की एक शाम में आये किसानों को सीईओ संजय अग्रवाल ने उनके उत्पादों की बिक्री के लिये वेलनेस्ट का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया।  निदेशक पिंकी अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक आधार पर क्लोवर ऑर्गेनिक द्वारा आयोजित कार्यक्रम का लक्ष्य 45 हजार से अधिक किसानों को उनकी उपज और बिक्री के लिए उचित सलाह देना है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुक्ता पाटिल ने कार्यक्रम आयोजन की सराहना करते हुए किसानों को पोषणयुक्त उत्पादों की ओर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पोषणयुक्त भोजन की वर्तमान में बेहद मांग है और उनकी आशा से भी अधिक कीमत मिलती है। कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों की ओर से 24 स्टॉल लगाए गए।  कार्यक्रम में इवेंट मैनेजर हिमानी उपाध्याय व अन्य कर्मियों का सहयोग रहा।