स्मार्ट सिटी द्वारा लगायी गई तिरपाल पहली आँधी तूफ़ान में हो गई सत्यानास

0
696

देहरादून। मौसम ने जब करवट ली तो आँधी भी चली और बारिश भी आयी साथ ही पलटन बाज़ार की सड़को पर नाली का पानी बहा जो स्मार्ट सिटी बनने से पहले इस तरह कभी नहीं बहा करता था और तो और जो अभी छज्जे तिरपाले स्मार्ट सीटी द्वारा लगायी जा रही हैं वह देखने लायक़ है की पहली बारिश में ही उन्होंने साथ छोड़ दिया पहली बारिश में ही तिरपालों के चिथड़े ऊढ़ गये। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के महामंत्री पंकज डिढ़ान का कहना है की हमें यह समझ नहीं आ रहा है की दोष दे तो किसको दे भई पलटन बाज़ार और देहरादून में स्मार्ट सिटी का काम तो मानो जैसे आम जन को ठगने के लिए ही किया जा रहा है ना की देहरादून को सुंदर बनाने के लिए ज़िला अधिकारी महोदय से निवेदन करता हैं पूरा व्यापार मण्डल की इसका संज्ञान ले और कार्य को देखे किस प्रकार के कार्य स्मार्ट सिटी में किए जा रहे हैं और जैसे अतिक्रमण पर आपके द्वारा चालान की कार्यवाही तेज़ी से की जा रही हैं हम चाहते हैं की स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की भी जाँच उसी तेज़ी से कि जाये।