तुष्टिकरण का राग अलापने पर भाजपा ने कसा तंज
देहरादून। भाजपा ने कहा कि सर्वदलीय नेताओं की बैठक को लेकर अब जनता मे कोई उत्साह नही है और अस्तित्व की जंग लड़ रहे यह दल अपनी अपनी ढपली और तुष्टिकरण का राग अलाप रहे है, जिसे जनता पूर्व मे अस्वीकार कर उन्हे दंडित भी कर चुकी है।
पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता मे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अवैध धार्मिक अतिक्रमण पर कार्यवाही के खिलाफ विपक्ष एवं जमायते उलेमा हिन्द जैसी संस्थाओं की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए देवभूमि यह मुहिम जारी रहेगी। भट्ट ने सर्वदलीय बैठक के उद्देश्यों पर सवाल खड़ा करते कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों ने इन सब दलों की राजनैतिक जमीन खिसका दी है, तभी अपने अपने स्वार्थों के लिए एक साथ खड़े होने की नौटंकी कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, इस सर्वदलीय बैठक में अधिकांश पार्टियों का तो अस्तित्व ही प्रदेश की जनता कब का मिटा चुकी है और कांग्रेस को तो समय समय पर जनता उनकी राजनैतिक हैसियत भी दिखाती रही है। प्रदेश की जनता इस फर्क को साफ देख रही है कि भाजपा प्रदेश की पहचान बनाने का प्रयास कर रही है।