डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने की सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा, कार्मिकों को दिए दिशा-निर्देश
देहरादून। जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा में नियुक्त किए गए समस्त पुलिस बल कि सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक दलीप सिंह कुंवर की ओर से जौलीग्रांट में ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान जी-20 सम्मेलन में विभिन्न देशों से आए महानुभावो के शामिल होने के मद्देनजर किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने को निर्देशित किया गया। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक दलीप सिंह कुंवर की ओर से ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया की ड्यूटी के दौरान केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही महानुभावों के पास जाने की अनुमति दी जाए। इसके अतिरिक्त ड्यूटी पर लगने वाले समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करे और न ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़े। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चैक कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर ले तथा इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो। ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारी आपस में समन्वय बनाए रखे तथा किसी प्रकार की आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल उसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दें। प्रभारी निरीक्षक डोईवाला, ऋषिकेश तथा थानाध्यक्ष रानीपोखरी को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रो में वीआईपी रुट का भौतिक रुप से निरीक्षण करते हुए इस बात को सुनिश्चित कर ले कि यदि किसी स्थान पर निर्माण कार्य प्रगति पर हो तो उसे समय से पूरा कर लिया जाए तथा वीआईपी रुट पर किसी प्रकार की निर्माण सामाग्री-मलवा आदि ना पड़ा हो, जिससे वीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न हो। साथ ही थाना क्षेत्रों में प्रचलित निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों के सत्यापन के साथ-साथ वीआईपी डयूटी में वन विभाग की ओर से नियुक्त किए गए कर्मियों के भी सत्यापन सुनिश्चित किए जाए। इसके अतिरिक्त संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, ढाबों, धर्मशालाओ आदि की चेकिंग करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरते। ब्रीफिंग के दौरान कमलेश उपाध्याय (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण), सरिता डोबाल (पुलिस अधीक्षक नगर) व अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।