अनेक लोगों ने दल की सदस्यता ग्रहण की

0
204

देहरादून। उतराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत की अध्यक्षता में रायपुर विधानसभा से देव चंद उतराखंडी, रवि भट्ट, मनोज ममगाई, डी एस नेगी, शकुंतला उनियाल,के साथ अनेक लोगों ने दल की सदस्यता ग्रहण की, दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल ने सभी का स्वागत किया, दल के केंद्रीय महामंत्री विजय बौडाई ने कहा कि उक्रांद में जनता का निरंतर जुड़ना दिखाता है कि जनता निरंतर उक्रांद पर विश्वास जता रही है, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल ने कहा कि उक्रांद ही वह दल है जिसने राज्य का निर्माण किया और आज भी आज भी निरंतर रूप से जनहित के मुद्दों पर संघर्षरत है, राष्ट्रीय दलों ने राज्य के युवाओं के रोजगार को भी छीन कर अब बाहरी राज्यों के युवाओं को रख दिया है, इसका उदाहरण नर्सिंग भर्ती परीक्षा है, साथ ही बाहरी राज्यों के भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से भूम को कब्जाने का कार्य किया जा रहा, अब राज्य के युवाओ को आगे आकर राज्य बचाने की मुहिम में एकजुट होना पड़ेगा। दल की सदस्यता लेने वाले देव चंद ने कहा कि उतराखंड क्रांति दल ही वास्तविक जननी है, जिसने राज्य निर्माण के लिए संघर्ष किया, लेकिन अभी भी जिस उदेश्यो के लिए राज्य की स्थापना की गयी वे अभी भी पूर्ण नहीं हुए, उदेश्यो को पूर्ण करने के लिए क्षेत्रीय जनता को उक्रांद को मजबूत करना होगा।महानगर अध्यक्ष देहरादून विजेंद्र सिंह रावत ने सभी नये सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि सीघ्र ही निकाय चुनाव के लिए महानगर के वार्डो का विस्तार किया जायेगा, साथ ही महानगर के अंतर्गत आम जन मानस के मुद्दों के समाधान के लिए लडाई जारी रखेगा। कार्यक्रम में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल, केंद्रीय महामंत्री विजय बौडाई, दीपक गैरोला, विजेंद्र रावत, सुलोचना ईष्टवाल, अनिल डोभाल, देवेंद्र रावत, रवि भट्ट, नैना लखेड़ा, शांति प्रसाद भट्ट, उतरा पंत बहुगुणा,निर्मल शाह, किरन रावत, पंकज पोखरियाल, समीर मुंडेपी, आदि उपस्थित रहे।