मेरी लाईफ, मेरा स्वच्छ शहर कार्यक्रम का किया गया नगर निगम में शुभारंभ
देहरादून। नगर निगम की ओर से मेरी लाईफ, मेरा स्वच्छ शहर कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को किया गया। महापौर सुनील उनियाल गामा एवं नगर आयुक्त मनुज गोयल की ओर से आरआरआर केंद्र (रिसाइकल, रिड्यूस, रीयूज ) का उदघाटन कर इसकी शरूआत की गई। बड़ी संख्या में आज लोगों ने अपना पुराना सामान भी दिया। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने कहा कि इन केंद्रों में नागरिक अपने घरों में उपयोग योग्य कपड़े, पुरानी किताबें और स्टेशनरी, खिलौने, फर्नीचर, जूते, बैग और इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि जैसे अतिरिक्त सामान जमा कर सकते हैं। वहीं कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इन केंद्रों में एकत्रित सामान को अपनी जरूरत के हिसाब से ले जा सकता है। लोगों को अपनी पुरानी चीजें यहां देने की अपील भी की गई। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही शहर भर में लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम भी किए जायेंगे। महापौर सुनील उनियाल गामा ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई व कहा कि जो चीज आपके लिए उपयोगी नहीं हो सकती वह हो सकता है की किसी और के लिए बहुत उपयोगी हो तो सभी कोशिश करें की इस अभियान से जुड़ उन सभी की मदद को आगे आए और दान कर दूसरो को भी ख़ुशी दे। नगर निगम ने पूरे शहर में 50 आरआरआर केन्द्रो की भी स्थापना की गयी है ताकि लोगों को असुविधा न हो और वह अपना अनुपयोगी कपड़े, जूते/चप्पल, खिलौने, ठोस प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि दान स्वरुप दे सके। आरआरआर केंद्र को बनाने के लिए प्लास्टिक कचरे से निर्मित टेबल, कुर्सी, लैंप,बीन आदि का प्रयोग किया गया है और लोगों से इस के माध्यम से अपील भी की गई है की वह अपने कचरे को अलग करें ताकि इस प्रकार की वस्तुओ का निर्माण हो सके। इस कार्यक्रम मे सहायक नगर आयुक्त शांति प्रसाद जोशी, पार्षद मनुज कौशिक, राकेश डंगवाल, वेस्ट वारियर्स संस्था से नवीन कुमार सडाना, मितली रावत आदि मौजूद रहे।