थाना वसंत विहार के संजय कॉलोनी में हुई कार्यवाही
देहरादून। थाना वसंत विहार में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा, अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध मजार को ध्वस्त किया गया। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा/अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के मद्देनजर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में राजस्व, नगर निगम, ग्राम पंचायत, सिंचाई विभाग, रेलवे विभाग, लोनिवि छावनी परिषद, जल विभाग, रेशम विभाग, स्वास्थ्य विभाग अन्य सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जा/अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने के लिए पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश किए गए हैं। उसी के पालन में पुलिस अधीक्षक अपराध/नगर के निर्देशन क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत विहार की ओर से थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जा/अतिक्रमण को चिन्हित कर चिन्हित स्थानों से अतिक्रमण हटाए जाने को रिपोर्ट प्रेषित की गई जिसके पालन में शनिवार को अंबीवाला संजय कॉलोनी स्थित ग्राम समाज की भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों की ओर से अवैध कब्जा कर मजार बनाकर अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए राजस्व टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर मजार को धवस्त कर ग्राम समाज की राजकीय भूमि को मुक्त कराया गया। कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार होशियार सिंह मय थाने के पुलिस बल एवं राजस्व टीम से भोला सिंह (कानूनगो), रिजवान हुसैन (पटवारी अंबीवाला क्षेत्र) मौके पर मौजूद रहे।